परवेज अख्तर/सिवान: शहर के गांधी मैदान पोखरा स्थित पार्क में आराध्या चित्रकला संस्थान द्वारा गोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों युवक, युवतियों एवं महिलाओं की टीम ने अलग-अलग तरीके से रंगोली बनाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा वृताकार, चौकोर, आयताकार एवं अन्य ज्यामितीय संरचनाओं से संबंधित रंगोली बनाए गए। साथ ही भगवान श्रीकृष्णा, सीताराम, मोर, प्राकृतिक सौंदर्य से संबंधित चित्र आदि के भी रंगोली बनाई गई।
आयोजक रजनीश कुमार ने कहा कि कला के माध्यम से लोगों में करुणा का भाव जागृत होता है। ऐसे कार्यक्रमों से लोग एकजुट होकर सकारात्मक के साथ कला को एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी की ओर स्थानांतरित करते हैं, जिससे हमारे पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विरासत मूल रूप से संरक्षित रहती है। कार्यक्रम में मुख्य रुप से विद्या भवन महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. रीता कुमारी, नप उप सभापति किरण गुप्ता, रविंद्रनाथ पाठक, गणेश दत्त पाठक, इंतेखाब अहमद, अतुल कुमार श्रीवास्तव, बृजमोहन प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।