जिले के चहुमुंखी विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के छपरा रोड़ हरदिया मोड़ के समीप राष्ट्रीय जनता दल पंचायती राज प्रकोष्ठ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद यादव ने की. इसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, एमएलसी प्रत्याशी विनोद जायसवाल, पूर्व मंत्री सह विधायक अवध बिहारी चौधरी और विधायक हरिशंकर यादव ने हिस्सा लिया. इसमें एमएलसी चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं से प्रत्याशी विनोद जायसवाल के जीत सुनिश्चित कराने के लिए लग जाने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने कहा कि राजद से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं. यह गरीब और गांव की झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की पार्टी है.
उन्होंने एमएलसी चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले के चहुमुंखी विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है ताकि हमारे प्रत्याशी बिनोद जायसवाल की जीत हो सके. इस दौरान जिला उपाध्यक्ष कबीर यादव, मुकेश कुमार सुमन, नीतू यादव, जिला महासचिव विजय यादव, शमीम अख्तर, जिला सचिव सबिता देवी, अभिषेक प्रसाद साह, रोहित कुमार साह का मनोनयन पत्र दिया गया. इनके अलावा सीवान सदर खुर्शीद एकबाल, रघुनाथपुर अवध किशोर शर्मा, महाराजगंज रामू यादव, बड़हरिया हरूण रशीद, गोरेयाकोठी अतेंद्र कुमार यादव, बसंतपुर शिवजी राय, भगवानपुरहाट विजय कुमार महतो, दरौदा शैलेश कुमार यादव, गुठनी रोहित कुमार यादव, दरौली अविनाश कुशवाहा, नौतन अंकित राज और जीरादेई विनोद कुमार यादव को प्रखंड अध्यक्ष मनोनित किया गया है.