सिवान: यात्रियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर किया गया जागरूक

0
siwan jn

परवेज अख्तर/सिवान: जंक्शन पर बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छ ट्रेन के परिपेक्ष में यात्रियों को कार्टून द्वारा प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। यात्रियों को जागरूक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया। साथ ही बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसी गंभीर बीमारी होती है इसलिए जंक्शन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें। ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें। स्टेशन पर लगे हुए रंगीन कूड़ेदान का उपयोग करें। गीला कचरा हरे कूड़ादान में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इधर-उधर ना थूके पिक दान का प्रयोग करें। स्वच्छ ट्रेन स्वच्छ यात्रा का नारा देते हुए यात्रियों से अनुरोध किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टि का उपयोग करना बंद करे एवं कपड़ा के बने थैली का उपयोग करें। गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं एवं स्वच्छता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक राधे श्याम रमण, एस एस ई संतोष मंडल, आरपीएफ के उप निरीक्षक सुरेश चंद्र पांडेय, सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के संस्थापक अनमोल कुमार, रेल कर्मचारियों, सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी ने भाग लिया।