परवेज अख्तर/सिवान: राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उचित परामर्श दिए गए। शिविर के दौरान संस्थान के प्राचार्य डा. सूर्य कात सिंह एवं सभी पदाधिकारियों ने मेडिकल टीम का स्वागत किया। स्वागत समारोह में प्राचार्य के साथ कैंपस इंचार्ज प्रो. सोमदत्त एवं सीईओ प्रो. सुवेश कुमार शुक्ला उपस्थित थे। शिविर को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि संस्थान में प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की जाती है। इसमें मरीजों की न:शुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराई जाती है।
संस्थान के प्रो. विष्णु सिंह ने कहा कि प्राचार्य के अथक प्रयासों के बाद निशुल्क चिकित्सा शिविर की सुविधा उपलब्ध हुई है, जो काफी सराहनीय प्रयास है। इससे संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं पदाधिकारियों- कर्मियों का निशुल्क इलाज होगा। जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर सेसदर प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी डा. रामरतन प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड सिवान डा. संजय कुमार, फर्मासिस्ट विजय कुमार, एनएम रेखा कुमारी, परिचारी मुकेश कुमार परीचारी ने जरूरतमंदों का नि:शुल्क उपचार कर दवा उपलब्ध कराया। इस मौके पर संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं पदाधिकारी व कर्मियों ने प्राचार्य को चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।