सिवान: मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव, नौतन थाना एवं सिसवन के चैनपुर ओपी में गुरुवार को मोहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में सपंन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेने, निर्धारित रूट व समय के अनुसार ताजिया जुलूस निकालने, शरारती तत्वों पर नजर रखने, शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। सभी अखाड़ेधारियों को शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस निकालने एवं प्रदर्शन करने का निर्देश दिया। आंदर के असांव थाना में बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार रंजन एवं थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने संयुक्त रूप से की। पदाधिकारीद्वय ने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने वाले सभी लोगों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है, बिना लाइसेंस के ताजिया जुलूस निकालने वालों के विरुद्ध करवाई की जाएगी। इस दौरान सभी को आपसी सौहार्द के बीच शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस निकालने की अपील की गई। साथ ही शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने कही बात कही गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में राधेश्याम दुबे, सोनू पांडेय, रामप्रश्न राम, साधु पांडेय, विनय गुप्ता समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि व शांति समिति सदस्य उपस्थित थे। चैनपुर में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव सीओ सतीश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मोहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने पर चर्चा की गई। इस मौके पर सरपंच नवीन सिंह, शमीम अहमद, अहमद अंसारी, बंटी गुप्ता, रोहित शरण पांडेय , मो. अली सहित दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं नौतन थाना में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार व अंचलाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मोहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही मोहर्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। इस मौके पर मुखिया हवलदार अंसारी, कृष्णा प्रसाद, जेडी आलम, सरपंच संघ अध्यक्ष तारा कुमार यादव, सरपंच राजा हुसैन, शिक्षक रिजवान अहमद, पूर्व मुखिया ललन सिंह आदि उपस्थित थे।