परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को नगर थाना परिसर में थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से महाबीरी झंडा आखाड़ा एवं त्याग एवं बलिदान का पर्व मुहर्रम को शांति,प्रेम,सौहार्द ओर भाईचारा के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाने पर विचार विमर्श किया गया.थानाध्यक्ष ने सदस्यो से दोनों समुदायों के शांति प्रिय सदस्यो से अनुरोध किया कि इस महामारी में हमे कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने की आवस्यकता है. सीवान सदर के बीडीओ विनीत कुमार ने कहा कि लगभग एक वर्ष से हम कोरोना से लड़ रहे है और इस जंग में शांति समिति के सदस्यों ने बहुत सहयोग किया है.उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष भी हमे सुरक्षित माहौल में घरों पर रहकर त्योहार मनाने की आवस्यकता है.
कोरोना काल मे हमे भीड़ से बचना है और कोरोना प्रोटोकाल का अक्षरसः पालन करे.थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का प्रयोग अवस्य करे और कोई शारिरिक समस्या होने पर चिकित्सक का परामर्श ले. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता प्रमिल कुमार गोप, राजीव रंजन राजू,मुमताज अहमद,असरार अहमद,मुकेश कुमार,सुधीर कुमार जैसवाल,राजन कुमार,संतोष केशरी,फ़ज़ल साहेब,संजय कुमार,दयानंद प्रसाद,शंकर जी,संतोष राउत,संदीप कुमार,सलीम सिदिकी,मो मलिह अहमद खान, डॉ अली असगर,मो इज़हार,ओमर फरीद आदि लोग उपस्थित थे.