सिवान: होली व शब- ए-बारात को लेकर शांति समिति की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव एवं सिसवन थाना परिसर में होली एवं शब-ए-बरात को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में होली एवं शब-ए-बरात आपसी भाइचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की सलाह दी गई। इस दौरान हुड़दंग करने तथा अशांति फैलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। इस दौरान डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने को कहा गया। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। जानकारी के अनुसार असांव थाना परिसर में बीडीओ बीडीओ कुणाल कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष ने कहा कि होली में अश्लील गीत व डीजे नहीं बजाना है। अगर किसी के द्वारा बजाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोग मिलजुलकर होली व होली एवं शब-ए-बरात का त्योहार का मनाएंगे। हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार यादव, मुखिया सतीशचंद्र गुप्ता, पूर्व मुखिया काशी चौधरी, दिलीप सिंह, राधेश्याम दुबे आदि उपस्थित थे। वहीं सिसवन थाने में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने की।

उन्होंने शराब का सेवन करने वालों व शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त रहने की बात कही गई। पुलिस पदाधिकारियों ने इसके लिए आमलोगों से सहयोग करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाइचारा एवं प्रेम का प्रतीक है। इसमें लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी शराब का सेवन या तस्करी करते पकड़ा गया तो उसे जेल भेज दिया जाएगा। उन्होंने होली के दिन प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। साथ ही शब-ए-बरात को भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की। बैठक में बीडीओ सूरज कुमार सिंह, मुखिया शैलेश तिवारी, दिलीप साह, सरपंच अवधेश मांझी, रमेश प्रसाद, बीडीसी कौशर खान, तारकेश्वर मांझी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।