परवेज अख्तर/सिवान: बदले मौसम के मिजाज से इस सप्ताह लगातार हो रही बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. बुधवार की रात्रि से शुक्रवार की सुबह तक तेज हवाओं के साथ आसमान व गर्जन के साथ हुई झमाझम मूसलाधार वर्षा ने शहर का सूरत ही नहीं बल्कि शहर का कोई कोना नहीं बाकी है. जिस मुहल्ला के सड़क पानी से लबालब नहीं हो. इससे लोगों को मुहल्ले से आने जाने में काफी परेशानी हो रहीं है. इधर झमाझम बारिश से शहर में जगह-जगह पानी जमा हो गया है. मूसलाधार बारिश ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
वहीं शहर के पुरानी किला के अलावा अन्य मुहल्ला की इस झमाझम बारिश ने अपना रूप क्या दिखाया कि पूरा-का-पूरा शहर झील में तब्दील हो गया है. जहां लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इधर शहर के पी देवी मोड़ के समीप स्थित मौली के बथान की तरफ जाने वाली सड़क जर्जर होने के कारण सालों भर पानी जमा रहता है. इधर जल जमाव को देख नगर परिषद सभापति सिंधु सिंह द्वारा शहर के प्रमुख नालों की साफ-सफाई करवायी गयी. इतना ही नहीं उन्होंने खुद नालों की सफाई का जायजा भी लिया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में जल जमाव हो जाने से सब्जी बोने वाले किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसी तरह से किसानों ने सब्जी की खेतों से पानी को बाहर निकाला.