परवेज अख्तर/सिवान: इन दिनों मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इससे मलेरिया सहित अन्य बीमारियों में भी इजाफा हुआ है। इसकी रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास संसाधन होने के बावजूद भी प्रयास नहीं किया जा रहा है। ऐसे में लोग अपने स्तर से मच्छरों के प्रकोप से बचने का उपाय करते नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
मच्छर भगाने के लिए सरकार द्वारा लाखों रुपये की लागत से खरीदी गई फागिंग मशीन उपयोग नहीं होने से शोभा की वस्तु बनी हुई है। वहीं कीटनाशक दवाओं का भी छिड़काव नहीं किया जाता है। नाली तथा जगह-जगह जमा पानी की बदबू से लोग परेशान होते हैं तथा मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जाता है। इस संबंध में बीसी मधुरेंद्र कुमार ने बताया कि फागिंग मशीन खराब हो जाने के कारण छिड़काव नहीं किया जा रहा है।