सिवान: मानव श्रृंखला बना हृदय रोग के बारे में लोगों को किया गया जागरूक

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: शहर की हृदयस्थली गांधी मैदान में शुक्रवार को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर कृष्णमोहन ऊषा फाउंडेशन और लायंस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हृदय रोग के बारे में जागरुकता के प्रसार के लिए मानव शृंखला का निर्माण किया गया, इसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर निशुल्क लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसका काफी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। लायंस क्लब के रीजनल चेयरपर्सन लायन डाक्टर एमडी शादाब ने कहा कि शारीरिक सक्रियता में बढ़ोतरी दिल को सेहतमंद बनाएगी। कृष्ण मोहन ऊषा फाउंडेशन के अध्यक्ष लायन डा. आशुतोष दिनेंद्र और उपाध्यक्ष लायन डा. अविनाश चंद्र ने कहा कि नियमित व्यायाम और पौष्टिक भोजन से दिल को सेहतमंद बनाया जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लायंस क्लब के प्रेसिडेंट लायन रूपेश कुमार ने कहा कि अगर हम हृदय रोग के बारे में जागरूक रहेंगे तो हमारे थोड़े प्रयास बेहद कारगर साबित होंगे। सचिव लायन डा. के एहतेशाम ने कहा कि नियमित व्यायाम को हमें अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। शिक्षाविद् लायन गणेश दत्त पाठक ने कहा कि थोड़े से हम जागरूक रहें, सचेत रहे तो नियमित स्तर पर छोटे- छोटे प्रयास जैसे व्यायाम, प्राणायाम दिल के संदर्भ में बेहद सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं। इस अवसर पर निशुल्क लिपिड प्रोफाइल जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डा. यतींद्रनाथ सिन्हा, डा. केडी रंजन, डा. आसिफ, अनुग्रह भारद्वाज, सुमन राय, राकेश सहाय, शैलेश गोस्वामी, नीलेश वर्मा नील, अनुग्रह भारद्वाज, जमशेद अली, अरविंद पाठक, रंजन दास, समेत काफी संख्या प्रबुद्धजन उपस्थित थे।