सीवान: संकुल बैठक में भौतिक एवं शैक्षणिक उपलब्धियों की हुई समीक्षा, लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

0

✍️परवेज अख्तर/सीवान:
शहर के विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को लोक शिक्षा समिति, बिहार के अंतर्गत जिला संकुल के सभी विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं कार्यकारिणी समितियों की व्यवस्था बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश रंजन ने की। इस दौरान संकुल के सभी विद्यालयों के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान वर्तमान सत्र में संकुल के सभी विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक उपलब्धियों आदि की समीक्षा की गई। साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आलोक में नवीन सत्र के लिए तैयार कार्य योजना के अनुरूप अनुकूलन कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। महावीरी विद्यालय के वित्त पोषण से पिछड़े इलाकों में कई संस्कार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रदेश सचिव एवं विभाग निरीक्षक ने उनकी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा इसे और उन्नत बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं निर्देश दिए। बैठक में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव शैलेंद्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, प्राचार्य शंभूशरण तिवारी सहित महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदुम सराय, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माधवनगर, महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर बरहन गोपाल, सरस्वती विद्या मंदिर छपरा, सरस्वती विद्या मंदिर महाराजगंज, सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर बड़हरिया, सरस्वती शिशु मंदिर हकाम सहित अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण एवं कार्यकारिणी समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए।