सिवान: कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से योजनाएं हुईं प्रभावित

0
hadtal

परवेज अख्तर/सिवान: जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सिंगल विंडो आपरेटर व मल्टीपर्पस असिस्टेंट अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। इनके हड़ताल पर चले जाने से सरकार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना में शामिल आर्थिक हल युवाओं काे बल कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना व कुशल युवा कार्यक्रम प्रभावित रही। जिलाध्यक्ष रवि शेखर देव के नेतृत्व में कर्मियों ने डीआरसीसी परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही मांगों को पूरा कराने के लिए हाथ में तख्ती लेकर नारेबाजी भी की। बताया कि बिहार विकास मिशन और सरकार की उदसीनता से कर्मी निराश और आहत हैं। वे अति महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिर भी सरकार और विभाग को कर्मियों की चिंता नहीं है। ऐसे में अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रतीक्षालय व काउंटर पर छाई रही वीरानगी :

कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने व वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिनियुक्त कर्मियों का लागिन आइडी व पासवर्ड जनरेट नहीं होने के कारण करीब 11 बजे जहां वेटिंग हाल में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं काउंटर पर भी वीरानगी छाई रही। जबकि टोकन काउंटर में ताला लटका रहा। इस संबंध में प्रबंधक भास्कर ने बताया कि प्रतिनियुक्त कर्मियों लागिन आइडी व पासवर्ड जनरेट हो जाने के बाद से कार्य रफ्तार पकड़ लेगा।