परवेज अख्तर/सिवान: मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध पुलिस ने आंदर थाना परिसर में एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय,आंदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं अंचलाधिकारी रामेश्वर राम ने नशा विमुक्ति वृक्ष के नाम से पौधारोपण किया गया।एसडीपीओ ने कहा कि आज के दिन जो पौधा लगाया गया है। वह नशा विमुक्ति वृक्ष के नाम से जाना जाएगा। इस वृक्ष के माध्यम से समाज के लोगों में नशा के खिलाफ जागरूक करना है।
अगले वर्ष इसी पौधे के समक्ष 26 जून को अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर शपथ लेने का संकल्प होगा।उन्होंने कहा कि समाज की सुरक्षा के लिए नशा मुक्ति, प्रदूषण मुक्ति दोनों की आवश्यकता है। इसके लिए सबों को मिलकर सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। पुलिस मुख्यालय द्वारा पूरे राज्य में आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। ताकि पूरे समाज में नशा विमुक्ति का संदेश जा सके।