सिवान: पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण की जरूरत

0
podharopan

वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान ने निर्णय लिया

परवेज अख्तर/सिवान: पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण करना आवश्यक है। श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान ने यह निर्णय लिया है कि जिले में पौधारोपण पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए समिति के सभी सदस्य पौधारोपण करेंगे। अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह ने हुसैनगंज प्रखंड के शाहबाजपुर स्थित अपने घर के पास पौधारोपण किया। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह ने शहर के लक्ष्मीपुर स्थित अपने आवास के पास पौधारोपण किया। यहां पर फूल पौधे भी लगाए गए। डॉ. जेपी यादव ने सीवान सदर प्रखंड के रामपुर बिशुनपुर गांव में पौधारोपण की शुरुआत की। प्रशांत कुमार अस्थाना ने पचरुखी प्रखंड के सहलौर गांव में पौधारोपण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

समिति के सदस्य अनूप कुमार सिंह ने भी सैदपुरा अपने बगीचे में पौधारोपण किया। वहीं अभिषेक कुमार सोलंकी अभिषेक आर्य और मुन्ना कुमार सिंह भी प्लांट लगाया। सदस्यों ने आम, अमरूद, केसर, मौसमी, एलोवेरा, संतरा, सुपारी, अंजीर, एरिका पाम व क्रासुला का पौधरोपण किया गया है। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह, संयोजक अरविंद कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह उर्फ जीशु बाबू कहा कि ऑक्सीजन के लिए पौधरोपण करना बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस कि दूसरी महामारी ने यह लोगों को सबक दिया है कि ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पौधरोपण करना चाहिए। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 1-1 पौधारोपण करें और इसकी देखभाल भी करें।