परवेज अख्तर/सिवान: जिला स्तरीय सातवें वुशू चैंपियनशिप 2023 का आयोजन रविवार को मुख्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के करीब दो दर्जन से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न भार में गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मास्टर सोनू ने बताया कि बालिका वर्ग में 20 किलोग्राम भार में स्वर्णा सिंह, 24 किलोग्राम में दीक्षिता, 40 किलोग्राम में मिशेल जावेद, 42 किलोग्राम में तस्मीय फिरोज़ व 45 किलोग्राम में साक्षी कुमारी तथा बालक वर्ग में 50 किलोग्राम भार में प्रांजल कुमार, 53 किलोग्राम में हर्ष कुमार, 56 किलोग्राम भार में स्वास्तिक भारद्वाज, 60 किलोग्राम में जीतेश यादव, 36 किलोग्राम में आयुष कुमार तथा 35 किलोग्राम भार में आरव कुमार ने गोल्ड मेडल जीता।
उन्होंने बताया कि सभी चयनित खिलाड़ी नालंदा में नौ से 11 जून तक आयोजित राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिला सचिव प्रियंका देवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे अच्छे प्रदर्शन कर जिले का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की बात कही। कहा कि आप अच्छा खेलेंगे तो जिले का नाम होगा और जिले का नाम होगा तो उनका भी नाम होगा। मुख्य रेफरी के रूप में मकबूल वारिश मौजूद थे।