परवेज अख्तर/सिवान: शहर के विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर में शुक्रवार को प्रकृति उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष रूप से चंपा पुष्पवृक्ष का रोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने पेड़ों की अधाधुंध कटाई होने पर चिंता जताई और कहा कि वनों की कटाई से वातावरण में आक्सीजन कम होती जा रही है, इसलिए पौधरोपण कर उनका संरक्षण करना जरूरी हो गया है।
इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे तथा प्राचार्य शंभु शरण तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्राचार्य ने कहा कि आधुनिकता की दौर में हर दिन प्रदूषण काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है, इसके दुष्परिणाम समय-समय पर देखने को मिल रहा हैं। मौके पर आचार्य हरिराम शर्मा, सत्येन्द्र सिंह, अजीत ओझा, अमन पांडेय, मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव प्रवीण चंद्र मिश्रा, कर्मचारी कुंदन माली उपस्थित रहे।