परवेज अख्तर/सिवान: खाड़ी देश से रुपये मंगवाकर पाकिस्तान सहित अन्य दूसरे देशों में हवाला के माध्यम से करोड़ों रुपये भेजने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को 11 जून को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रहमस्थान स्थित हरेंद्र सिंह के घर से गिरफ्तार किया था। इस मामले में तीन आरोपित फरार हो गए थे। शुक्रवार की रात पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ब्रह्मस्थान गांव में फरार चल रहे आरोपित हरेंद्र सिंह, विश्वजीत कुमार एवं राज कुमार के घर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार हरेंद्र सिंह को साइबर थाना लाया गया जहां पूछताछ कर जेल भेज दिया गया। उसने पुलिस को बताया कि सभी बदमाश मेरे घर पर बातचीत करने के लिए आए थे मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है। हालांकि अभी भी दो आरोपित पुलिस गिरफ्त से दूर है। जिनकी गिरफ्तार के लिए छापेमारी जारी है। साइबर थाना के उप थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। इसके बाद उसे मंडल कारा भेजा दिया गया।