परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के रेनुआ रोड स्थित आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बीजेपी नेता शिवाजी तिवारी की बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। साथ में मौजूद उनके साले प्रदीप पांडेय को भी बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए। इस मामले में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए गश्ती दल पदाधिकारी को निलंबित कर दिया। वहीं पुलिस ने पांच युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन मंगलवार की देर शाम तक बदमाशों गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मामले में एसपी ने बताया कि शिवाजी तिवारी अपनी दुकान बंद कर अपने साला प्रदीप कुमार पांडेय के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने रास्ते में आंदर ढाला ओवरब्रिज के पास उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया कि हत्या का कारण अभी पता नहीं चल है लेकिन प्रथम दृष्टि में शराब का मामला सामने आ रहा है इसलिए हर बिंदू पर जांच हो रही है। कहा कि कार्य में लापरवाही के कारण गश्ती दल पदाधिकारी को निलंबित किया गया है। इधर स्वजनों ने बताया कि उनका किसी से कोई भी विवाद नहीं था।
स्थानीय लोगों ने की आगजनी
स्थानीय लोगों ने घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम कर आगजनी की लेकिन कुछ देर बाद सबकुछ शांत हो गया। आक्रोशित लोगों की मांग थी कि जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए।
दो महीने में घर में हो चुकी है चार मौत
बताया जा रहा है कि मृत शिवाजी तिवारी के भाभी का मंगलवार को श्राद्ध कर्म था। इसी को लेकर सोमवार को अपने किराना दुकान से कुछ सामान इकट्ठा करने गए थे और लौटने के दौरान बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी। शिवजी तिवारी के घर बीते दो महीने में चार लोगों की अलग-अलग कारणों से मौत हो चुकी है। शिवजी तिवारी के चचेरे भाई बबन तिवारी की एक अगस्त को मौत हो गई थी। तीन सितंबर को इनके भाई रामायोध्या तिवारी की पत्नी मीना देवी की मौत हुई। आठ सितंबर को चचेरे भाई भुलन तिवारी की पत्नी बदामी देवी की मौत हो गई। इसके बाद सोमवार की देर रात शिवाजी की हत्या हो गई। लगातार चार मौत के बाद स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।
शिवाजी तिवारी भाजपा के वार्ड अध्यक्ष थे
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शिवाजी तिवारी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष थे। इस पद पर दोबारा चुनाव नहीं हुआ है इसलिए वही इस पद पर बने हुए थे। शिवाजी तिवारी पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता भी थे। लगातार बीजेपी के कार्यक्रमों में सक्रिय रहा करते थे। उनके निधन से बीजेपी को काफी क्षति हुई है।