सिवान: चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा, अन्य फरार

0

व्यवसाई ने दिया था पुलिस को चोरी होने की सूचना

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सराय ओपी क्षेत्र के पी देवी मोड़ के समीप मौली के बथान स्थित एक गोदाम से ट्रक लगाकर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे चोरों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस की माने तो गुरुवार की रात्रि तकरीबन एक बजे व्यवसाई सब्जी मंडी निवासी राजेश कुमार गुप्ता द्वारा सराय ओपी अध्यक्ष तनवीर आलम को सूचना दिया गया कि मेरे गोदाम का ताला तोड़कर चोरी की नियत से किराना का सामान 14 चक्का ट्रक लगाकर लोड किया जा रहा है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर छापेमारी करने के लिए चल पड़ी. लेकिन अभी वह घटनास्थल पर पहुंचने ही वाली थी कि घटनास्थल के तरफ से अपराध कर्मी पुलिस की गाड़ी को अपने ओर आते देख ट्रक लेकर भागने लगे. गश्ती दल द्वारा पीछा करते हुए चांप गांव के समीप स्थित कारजी पेट्रोल पंप के समीप ट्रक को रोक लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ट्रक पर सवार सभी अपराधी कर्मी भागने लगे. जिसमें एक अपराध कर्मी को पुलिस ने धर दबोचा और अन्य अपराधकर्मी अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधी कर्मी की पहचान गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के झिगड़ा खरनई निवासी अनिल प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई. जिसे गिरफ्तार कर काफी देर तक पूछताछ की गई. सोनू ने स्वीकार किया कि मेरे अलावा भी चार लोग और मौजूद थे, जो भागने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने ट्रक का तलाशी लिया तो ट्रक से 30-30 किलोग्राम का 26 बोरा जीरा बरामद की गई. पुलिस ने ट्रक को हिरासत में लेते हुए अपराधकर्मी को थाने लेकर चली गई. इधर घटना के बाद पुलिस पकड़े हुए अपराधकर्मी की निशानदेही पर फरार चारों अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.