सिवान: शांतिपूर्ण मतगणना को ले पुलिस ने 30 लोगों को हिरासत में लिया

0

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत हुए विभिन्न चरणों के मतदान की मतगणना मंगलवार की सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई। जिले में डीएपी पीजी कालेज में बनाए गए मतगणना केंद्र में सुबह छह बजे से ही अधिकारियों और कर्मियों का पहुंचना शुरू हो गया था। मतगणना के दौरान पुलिस बल मुस्तैद रही। पूरे शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया था। विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े इसको लेकर शहरी क्षेत्र में 30 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सभी को नगर थाना लाकर रखा गया है। पुलिस को संभावना थी कि ऐसे लोग चुनाव परिणाम आने के बाद शहर में अशांति उत्पन्न कर सकते हैं या करने में सहयोग कर सकते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि मतगणना को ध्यान में रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु धारा 151 सीआरपीसी के तहत कुल 30 लोगों को हिरासत में लेकर थाना पर रखा गया है। जिन्हें मतगणना के बाद छोड़ दिया गया। इधर मतगणना केंद्र पर पासधारकों को भी अंदर जाने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। वहीं मतगणना को लेकर शहरी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मतगणना केंद्र और शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर 89 स्थान पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके। वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा टाउन थाने की पुलिस शहर में लगातार गश्त कर रही थी। इसके अलावा गश्ती दल पुलिस भी घूमती रही। टीम के द्वारा भी निरीक्षण की जा रही थी। शहर में शरारती तत्वों पर नजर रखी जा रही थी।

निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन कराए गए खड़े

पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर मतगणना स्थल पर आने वाले पासधारकों के वाहनों को भी अंदर नहीं आने दिया गया है। पुलिस द्वारा कुछ निर्धारित स्थानों पर पार्किंग स्थल बनवाए गए थे, उन्हीं स्थानों पर वाहन पार्क कराए जा रहा था। एसपी अमितेश कुमार के निर्देश पर ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मी दंगा नियंत्रण उपकरणों व डयूटी कार्ड के साथ तैनात नजर आए। मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश वर्जित रहा। उधर, एसपी के निर्देश के अनुसार ही डायल-112 व सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में हूटर व सायरन का प्रयोग करते हुए क्षेत्र में सुबह से ही भ्रमण करते नजर आए।

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने संपर्क मार्ग को किया सील

सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने शांति वट वृक्ष से डीएवी मोड को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को पूरी तरह सील रखा था। इसके चलते प्रत्याशियों के एजेंट चुप्पी साधे रहे। मंगलवार सुबह छह बजे से पैरा मलेट्री फोर्स व पुलिस ने मतगणना स्थल के आसपास के लगभग एक किलोमीटर एरिया को कब्जे में लेकर बैरियर लगा दिये।