सिवान: छितौली में हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस के हाथ खाली

0
  • बीस दिन बाद भी नहीं चला चोरों का पता
  • लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के छितौली गांव में 4 अगस्त की रात हुई चोरी की घटनाओं में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। पुलिस चोरों तक पहुंचने में विफल साबित हुई है। लगभग 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोरी की घटना के 20 दिन बीतने के बाद भी पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है कि जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। लेकिन अभी तक पुलिस चोरों का पता लगाने में विफल साबित हुई है। चोरों ने छितौली गांव के दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। एक की घर से 15 सौ रुपये नगद व एक मोबाइल की चोरी हुई थी, जबकि दूसरे घर से लगभग दो लाख से अधिक के गहने की चोरी की गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चोर चोरी की मोबाइल से लगातार वीडियो कॉलिंग व मोबाइल कॉलिंग करके अश्लील बातें भी परिजनों को बोल रहे थे। इस संदर्भ में पूछे जाने पर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। चैनपुर ओपी क्षेत्र में लगातार छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं हो रही हैं। छितौली में चोरी के आलावा बंधन बैंक में लूट के अलावा प्रत्येक सप्ताह एक दो बाइक चोरी की घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में सफल नहीं हो रही है। 15 अगस्त को चैनपुर में बाइक की चोरी करते एक चोर को पकड़ कर लोगों ने पुलिस के हवाले किया था। बावजूद भी पुलिस अन्य चोरों तक पहुंचने में विफल साबित हुई है.