सिवान: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने रेलवे स्टेशन से शुरू की है निःशुल्क बस सेवा

0
  • यात्री बस को हरी झंडी दिखाकर एसपी ने किया रवाना
  • साल 2019 में भी शुरू हुई थी पुलिस की नि:शुल्क बस सेवा, लोगों को होगी सहूलियत

परवेज अख्तर/सिवान: आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाने को लेकर पुलिस विभाग की ओर से रेलवे स्टेशन से नि:शुल्क रात्रि बस सेवा शुरू किया गया है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. उन्होंने बताया कि यह बस सेवा यात्रियों के लिए निःशुल्क है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो रोजना रात्रि के 10 बजे से सुबह के 5 तक यात्रियों को सेवा उपलब्ध कराएगी. यह बस सीवान रेलवे जंक्शन के सामने से हरदिया मोड़, तरवारा मोड़, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़, पकड़ी मोड़, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, श्रीनगर होते हुए डीएवी मोड़ सहित अन्य शहरी क्षेत्रों में जाएगी.

एसपी ने बताया कि पर्व त्योहार व लग्न के मद्देनजर ट्रेन व बस से देर रात उतरने वाले यात्रियों के साथ अपराधिक घटनाएं होती रहती है. इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से यह बस सेवा शुरू किया गया है. इस बस पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. जिससे यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक सुरक्षित यात्रा करेंगे. इस मौके पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे,नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.