- बेखौफ बदमाश लूट की वारदात को दे रहे हैं अंजाम
- पुलिस की सुस्त कार्यशैली से अपराधी हुए बेलगाम
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले में लूट की घटनाएं हाल के महीनों में काफी बढ़ गई है। बैंक से रुपये निकालने वाले एवं सीएसपी कंपनियों से लूट की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। कुछ चर्चित मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर लिया है, जबकि अधिकांश लूट के मामलों में पुलिस के हाथ महीनों गुजर जाने के बावजूद भी खाली है। पुलिस जब तक एक मामलों का पर्दाफाश कर पाती है तब तक लूट की और कई वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके होते हैं। लूट के कई मामले तो दर्ज भी नहीं हो पाते हैं। जिले की पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही है।
पुलिस की नाकामी की वजह से बदमाश लगातार बेलगाम होते जा रहे हैं। लगातार लूट की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं। लगातार लूट की वारदात को बेखौफ बदमाश अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस आपराधिक वारदातों के पर्दाफाश में असफल साबित हो रही है। इससे अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ते ही जा रहा है। पुलिस की सुस्त कार्यशैली व आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश नहीं हो पाने से अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं।