सिवान: हत्या मामले में रिशु पांडेय को रिमांड पर लेकर पुलिस ने की पूछताछ

0
  • भाजपा नेता शिवाजी पांडेय के हत्या के मामले में बंद है कुख्यात रिशु
  • 25 दिसंबर को दो बदमाशों से पूछताछ के दौरान रिशु पांडेय का नाम आया था सामने
  • नगर, जीबी नगर तथा हुसैनगंज की पुलिस ने की गहनतापूर्वक पूछताछ

परवेज अख्तर/सिवान: मंडल कारा में हत्या के मामले में बंद कुख्यात बदमाश असांव थाना क्षेत्र के धर्मखोर निवासी रिशु पांडेय उर्फ आदित्य कुमार पांडेय को हुसैनगंज थाना की पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इस दौरान मुख्य रुप से कुतुबछपरा दाता नगर निवासी एआइएमआइएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल की हत्या मामले में पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरिफ जमाल की हत्या के संबंध में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बदमाश रिशु पांडेय भाजपा नेता शिवाजी पांडेय के हत्या के मामले में मंडल कारा में बंद है। बता दें कि 25 दिसंबर को आरिफ जमाल की हत्या मामले में असावं थाना क्षेत्र करमौल निवासी राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा व एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी रोहित यादव उर्फ लाड़ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दोनों बदमाशों से पूछताछ के दौरान यह बात निकलकर सामने आई थी कि जेल में बंद रिशु पांडेय के इशारे पर ही एआइएमआइएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल की हत्या की गई थी। इसके साथ ही पुलिस टीम ने नगर, जीबी नगर तथा हुसैनगंज के कई कांडों में गहनतापूर्वक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान नगर इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, जीबी नगर इंस्पेक्टर तथा हुसैनगंज थानाध्यक्ष विजय कुमार मौजूद थे। इनके द्वारा न्यायालय के आदेश पर रिशु पांडेय को 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया गया था। नगर थाना परिसर में गोपनीय रुप से पूछताछ की गई। वहीं अवधि समाप्ति के बाद मेडिकल चेकअप कराते हुए कागजी कार्रवाई के बाद पुन: मंडल कारा भेज दिया गया।