परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित गणेश मार्केट में शुक्रवार की शाम दिनदहाड़े उषा सिलाई मशीन शोरूम के मालिक जगेश्वर अग्रवाल उर्फ मुन्ना की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर हुई है. इस मामले में पुलिस ने जोगेश्वर के भतीजा गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नामजद स्टाफ और उसके साथी की तलाश में पुलिस टीम जुटी है. मामले में मृत जोगेश्वर के बड़े पुत्र शुभम अग्रवाल उर्फ राहुल ने नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दिए अपने बयान में चचेरे भाई के स्टाफ व उसके साथी पर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने चचेरा भाई पर पुरानी रंजिश को लेकर अपने स्टाफ संग षड्यंत्र रच घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है. शुभम ने अपने बयान में बताया कि मेरे पिता चौक बाजार स्थित गणेश मार्केट में उषा-सिलाई मशीन की दुकान पर गए थे.
करीब चार बजे शाम में गणेश मार्केट के गलियारा में मेरे पिता बैठे थे, तभी मेरे चचेरे भाई गुड्डू अग्रवाल जिनकी इसी मार्केट में बक्सा पेटी की दुकान हैं, उनका स्टाफ दक्षिण टोला निवासी अफाज अली एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ अचानक मेरे पिता के पास पहुंचा और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग और चाकू चलाने लगे. इस घटना में मेरे पिता गोली लगने से घायल हो गए. घायल अवस्था में अन्य लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया गया. नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित ने बताया कि दो नामजद सहित एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें मृत जोगेश्वर के भतीजा गुड्डू अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि उसका स्टाफ एवं एक अज्ञात की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.