सिवान: पंचायत चुनाव में सजग रहे थानाध्यक्ष-एसपी

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय ने एसपी ने पंचायत चुनाव को लेकर जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों साथ क्राइम मीटिंग ली.जिसमें पंचायत चुनावों को लेकर सजग रहने की हिदायत दी.पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिनव कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान आदतन अपराधियों की निगरानी रखने, अवैध शराब व हथियार तस्करों की धरपकड़ करने, आचार संहिता की पालना कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए. मीटिंग में पुलिस अधीक्षक ने थानावार लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए पुराने मामले को शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिया. कई मामलों को लेकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को मार्गदर्शन भी दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता से संबंधित समस्याओं को लेकर ज्यादा संवेदनशीलता बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने जन समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए मानवता और संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस व जनता के बीच संबंध जितने बेहतर होंगे, पुलिस का कामकाज उतना आसान होगा. जनता से बेहतर समन्वय के साथ पुलिसिंग में और कसावट लाने के लिए भी उन्होंने मार्गदर्शन दिया.मीटिंग के दौरान नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित,मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष विनोद सिंह,महादेवा ओपी प्रभारी विपिन सिंह,सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम,पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह,दरौली थानाध्यक्ष रीतेश मंडल आदि लोग उपस्थित थे.