✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम व तरवारा बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम के चेस्ट को गैस कटर से काट कर चोरों ने लाखों की रुपये की चोरी कर ली थी। तत्कालीन एसडीपीओ व थानाध्यक्ष द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद भी घटना का सुराग नहीं मिला। इस संदर्भ में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता मनोरंजन कुमार ने बताया कि तरवारा और फखरुद्दीनपुर में हुए एटीएम से लाखों की चोरी की घटना में संलिप्त बदमाशों को पटना पुलिस ने पटना में हुई एटीएम चोरी की घटना में गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में यह खुलासा किया है कि उक्त चोरों ने सिवान के तरवारा बाजार और फखरुद्दीनपुर बाजार में एटीएम की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। अब वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश के आलोक में दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता सिवान न्यायालय में रिमांड पर लेने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया में जुट गए हैं।
वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि एटीएम चोरी की घटना में संलिप्त बदमाश पटना में गिरफ्तार कर लिए गए हैं जो बेउर जेल में बंद हैं। जल्द ही पुलिस न्यायालय के आदेश के आलोक में उन्हें रिमांड पर लेकर सिवान लेकर आएगी और पूछताछ से खुलासा करेगी।ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर बाजार में 12 सितंबर 21 को चोरों ने गैस कटर से काट कर 2 लाख 33 हजार 200 रुपये तथा पांच दिसंबर 21 को तरवारा बाजार स्थित इंडिया वन एटीएम के चेस्ट को गैस कटर से काट कर 24 लाख 61 हजार 200 रुपये की चोरी ली थी।
उक्त घटना के बाद तत्कालीन सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता मनोरंजन कुमार कर रहे थे, लेकिन पुलिस को दर्ज कांड में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है और पुलिस का हाथ खाली है।दारौंदा में एटीएम को क्षतिग्रस्त करने वालों की नहीं हो सकी पहचान दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित राय मार्केट में 22 दिसंबर 2020 की रात चोरोंं ने इंडिया नंबर वन एटीएम को गैस कटर से क्षतिग्रस्त कर रुपये निकालने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी थी। इस मामले में इंडिया नवंबर वन एटीएम के फील्ड एक्यूटीव सह सिवान के राजवंशी नगर निवासी अनूप कुमार श्रीवास्तव ने दारौंदा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी। घटना के दो वर्ष बीतने के बावजूद भी पुलिस न तो मामले का उद्भेदन कर सकी और ना ही गिरोह की पहचान व गिरफ्तारी हुई। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस गिरोह की पहचान करने में लगी हुई है। बदमाशों की पहचान कर मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।