- एआईएमआईएम के जिला संयोजक के हत्या व साजिश में शामिल हैं ये आरोपित
- रिमांड की तैयारी के साथ पूछताछ के लिये पुलिस तैयार कर रही सवालों की लिस्ट
✍️परवेज अख्तर/सिवान:
सीवान जेल में बंद कुख्यात रिशु पांडेय व उसके इशारे पर एमआईएम के जिला संयोजक आरिफ जमाल की हत्या को अंजाम देने वाले उसके दोनों गुर्गे राजन व रोहित को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.एसपी शैलेश कुमार सिन्हा के आदेश पर पुलिस ने इसकी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. न्यायालय के अवकाश समाप्त होने के बाद कोर्ट खुलने का पुलिस को इंतजार है. पुलिस जेल में बंद जिले के टॉप टेन सूची में शामिल बदमाश रिशु व उसके दो शागिर्द रोहित व राजन के 72 घण्टे के रिमांड मांगेगी.इनसे शहर में हुए दो फायरिंग मामले में नगर थाना पुलिस को भी पूछताछ करनी है.
तीनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ करेगी पुलिस
आरिफ जमाल की हत्या रिशु पांडेय का आदेश पाकर ही उनके दोनों गुर्गो ने दिया.लेकिन आखिर रिशु ने उसकी हत्या क्यों करायी यह पुलिस के लिये पहेली है.जब तीनों को आमने सामने बिठाकर पूछताछ होगी तभी इस मामले में स्प्ष्ट हो सकेगा.रिशु से आरिफ की कोई दुश्मनी थी या किसी से सुपारी लेकर उसने आरिफ जमाल की हत्या करायी है.यह सब बिंदु पुलिस की जांच में है.पुलिस रिमांड के दौरान पूछने वाले सवालों की लिस्ट भी बनाने में जुटी है. हथियार व चरस के साथ गिरफ्तार हुए थे दोनों असावं थाना क्षेत्र करमौल निवासी उदयनाथ मिश्रा का पुत्र राजन मिश्रा उर्फ अर्चित मिश्रा व एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा चांदपुर निवासी कमलेश यादव का पुत्र रोहित यादव उर्फ लाड़ला को दो लोडेड देसी पिस्टल ,6 जिंदा गोली,1 किलोग्राम चरस,2 मोबाइल व 1660 रुपया नगदी के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेजा था.इन दोनों की गिरफ्तारी नगर थाना क्षेत्र के आनंदनगर के उमेश पाठक के मकान से की गयी थी.इनलोगों के द्वारा अपने अन्य साथियों के सहयोग से अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए 19 दिसम्बर की संध्या बबुनिया रोड स्थित सीवान ग्लास हाउस एवं -22 दिसम्बर की देर संध्या एम०एम० कॉलोनी स्थित रफी अहमद के मकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था.
क्या कहते हैं एसपी
आरिफ हत्याकांड को जेल में बंद रिशु ने किस कारण अंजाम दिलवाया या किसी की सुपारी पर हत्या करायी,यह जांच का विषय है.पुलिस इस मामले में रिशु व उसके इशारे पर घटना को अंजाम देनेवाले रोहित व राजन को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सीवान