सिवान: पुलिसकर्मियों ने कंडक्टर के साथ की मारपीट

0
marpit
  • कंडक्टर द्वारा किराया लिया जाना गुजरा नागवार
  • थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष को समझाकर कराया शांत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना मुख्यालय के बसंतपुर एसएच-73 पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे उस समय अफरातफरी मच गयी जब पटना से सीवान जा रही मिर्जापुरी बस के कंडक्टर व अन्य स्टाफ को कुछ पुलिसकर्मियों ने घेर कर मारपीट करनी शुरू कर दी। वर्दी का खौफ दिखाकर बस की स्टाफ से मारपीट किए जाने की घटना को देखकर अगल-बगल के लोग सकते में आ गए। अन्य बस व वाहन चालक भी घटना के विरोध में सड़क पर उतर गए। इससे सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि पुलिस ने स्थिति की नजाकत को भांप कर बस स्टाफ व पुलिस कर्मियों के बीच सुलह समझौता करा दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना के बारे में बताया जाता है कि बसंतपुर थाने में पदस्थापित एक सिपाही से गुरुवार के दिन सीवान से बसंतपुर आने पर मिर्जापुरी बस के स्टाफ ने 50 रुपया किराया ले लिया था। बस कंडक्टर द्वारा उक्त सिपाही से किराया लिया जाना नागवार लगा। उसने अपने कुछ साथियों के साथ शुक्रवार की सुबह सड़क पर बस के कंडक्टर हाजीपुर निवासी नागेंद्र पांडेय के पुत्र पुरुषोत्तम कुमार पांडेय को घेरकर मारपीट करना शुरू कर दिया। हालांकि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी व बस स्टाफ एक साथ थाने गए। थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया।