- शहर के रिलायंस मॉल में रविरंजन करता था नौकरी
- सोमवार को दोनों भाई घर लौटते समय हुए थे घायल
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में कभी-कभी अजीबोगरीब घटना देखने व सुनने को मिल जाती है। एक ऐसा ही घटना देखने को मिली है। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रविरंजन की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी थी। बताया जाता है कि युवक के मौत के बाद डॉक्टरों ने परिजन से जिस जिला में एक्सीडेंट हुआ है उसी जिले में पोस्टमार्टम कराने की बात कही। बाद में स्थानीय सदर अस्पताल में ही उसका पोस्टमार्टम हो सका है। सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के अतरसन निवासी मृतक का बड़ा भाई राजन कुमार सिंह ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ सराय ओपी में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने बताया है कि भाई रिलायंस मॉल में 72 सौ रुपये मासिक की नौकरी करता था।
सोमवार को घटना के समय दोनों भाई बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान सीवान-छपरा मुख्य मार्ग के चाप ढाले के पास वह रूका। इधर तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने दोनों भाईयों को धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद गंभीर चोट आने से दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए। बाद में आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों भाईयों को इलाज को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टर ने बिगड़ती हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना के पीएमसीएच में इलाजरत रविरंजन कुमार ने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया।