परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश के आलोक में राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च श्रेणी की शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत विद्यालयों की आधारभूत संरचनाओं को मजबूती प्रदान करने का कार्य नए सिरे से प्रारंभ किया गया है। इसको लेकर जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अंतर्गत विद्यालयों के असैनिक कार्यों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।
इस दौरान पूर्व के विभागीय पत्र के आलोक में चल रही योजनाएं एवं नए विभागीय आदेश के आलोक में कार्यान्वित की जाने वाली योजनाओं के पूर्ण करने से संबंधित महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह को पूर्व से चल रही सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया। ताकि वित्तीय वर्ष में मार्च 2025 तक पूर्ण की जाने वाली योजनाओं का चयन करते हुए निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जा सके। बैठक में उप विकास आयुक़्त मुकेश कुमार, एसएसए के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।