परवेज अख्तर/सिवान: स्थानीय स्तर पर शिक्षा विभाग के निर्देश को दरकिनार करने की वजह से एक हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहनी की प्राचार्या सुशीला देवी को निलंबित किया गया है। बताया जाता है कि पीपीटी तैयारी के लिए चयनित किए गए उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरहनी में विभागीय निर्देश का पालन नहीं किया गया।
विज्ञापन
पीपीटी के लिए स्कूल की रंगाई-पुताई, शौचालय की मरम्मति समेत साफ सफाई व अन्य कार्य कराने थे। इस संदर्भ में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए दिशा निर्देश भी दिया था, लेकिन जब स्कूल की जांच की गई तो स्थिति इसके विपरित पाई गई। इसे देखते हुए संबंधित हेडमास्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।