परवेज अख्तर/सिवान: जिले के 318 हाईस्कूलों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की सेंटअप परीक्षा शुक्रवार को दूसरे दिन भी दो पालियों में ली गई। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9 बजे से पौने एक बजे तक ली गई। वहीं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजकर 15 मिनट तक आयोजित हुई। पहली पाली में विज्ञान एवं संगीत विषय की परीक्षा ली गई, जबकि द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा हुई। विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली सेंटअप परीक्षा में नियमित रूप से अध्यनरत व स्वतंत्र कोटि के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
बोर्ड के निर्देशानुसार सेंटअप परीक्षा में वही छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं, जिनकी विद्यालय में उपस्थित 75 फीसदी है। इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले या फिर परीक्षा में फेल होने वाले छात्र-छात्राओं को वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल होने नहीं दिया जाएगा। ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। डीईओ मिथिलेश कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड के जारी शिड्यूल व निर्देशानुसार सभी हाई स्कूल में मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा ली जा रही है।