परवेज अख्तर/सिवान: बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी संघ के आह्वान पर जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को ले धरना-प्रदर्शन किया तथा सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। जानकारी के अनुसार महाराजगंज में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने अपनी मांगों के समर्थन में रैली निकाली। रैली मौनिया बाबा चौक से आरंभ होकर राजेंद्र चौक, सिहौता, बाटा मोड़, फुलेना शहीद स्मारक होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची हां सभा का आयोजन किया गया।
वहीं हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष विद्यावती कुशवाहा व रिंकू मिश्रा के नेतृत्व में सेविका व सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया तथा मांगें पूरी होने तक धरना पर रहने का आह्वान किया। इस मौके पर बेबी कुमारी, कविता वर्मा, वीणा देवी, प्रियंका बैठा, कुतुबतारा, विद्यावती देवी, शिवकुमारी देवी, रेणु कुमारी यादव आदि शामिल थीं। वहीं लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड अध्यक्ष इलायची देवी के नेतृत्व में सेविका-सहायिकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस मौके पर प्रेमशिला, बबीता, गीता, आसमा बेगम, रीना, किरण, सविता, आशा आदि शामिल थीं।