बैंक के समीप स्थित एटीएम की हुई जांच
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई 26 लाख रुपए की लूटपाट मामले में पुलिस ने शनिवार की दोपहर बैंक पहुंच बैंक कर्मचारियों से लूट संबंधित पूछताछ किया. बताते चलें कि बीते 13 अप्रैल की सुबह तकरीबन 10:29 बजे हथियारबंद चार अपराधियों ने हथियार के बल पर स्टेशन रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 26 लाख 47 हजार 512 रुपये लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में चार दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को अब तक कुछ भी सुराग नहीं लगा सकी. जिसके बाद शनिवार की दोपहर बैंक खुलने के बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडे और नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित बैंक पहुंचे और बारी बारी से बैंक में तैनात कर्मचारियों से लूट मामले में पूछताछ किया.
जिसके बाद एसडीपीओ और नगर इंस्पेक्टर बैंक के नीचे स्थित एटीएम में जांच की और पुनः सीसीटीवी कैमरा खंगाला. बताते चलें कि लूट की घटना को अंजाम दिए चार दिन हो गए, लेकिन अब तक पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी. इधर दिनदहाड़े इस लूट की घटना के बाद उस क्षेत्र के लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं. क्योंकि जिस क्षेत्र में लूट की घटना हुई है वहां बड़े बड़े व्यवसाई अपने व्यवसाय करते हैं. लेकिन लूट की घटना होने के बाद सभी लोग दहशत के माहौल में हैं. इधर इस मामले में पुलिस अब तक कुछ कहने से इंकार कर रही है.