सिवान: रेल प्रशासन ने आधा दर्जन ट्रेनों का किया पुनर्संचालन

0
  • कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद रेल प्रशासन ने बंद किया था परिचालन
  • अनारक्षित ट्रेनों के चलने से दैनिक यात्रियों को मिलेगी सुविधा

परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु आधा दर्जन से अधिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन शुरू किया है.इस गाड़ी में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा. 05145 छपरा-सीवान विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून से, 05146 सीवान-छपरा विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून से, 05153 सीवान-गोरखपुर (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून से, 05154 गोरखपुर-सीवान (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून से, 05151 भटनी-बरहज बाजार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून से, 05152 बरहज बाजार-भटनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून से, 05133 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून से, 05134 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून से, 05143 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून से, 05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून से, 05122 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून से, 05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून से, 05124 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून से तथा 05123 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून 2021 से अगली सूचना तक किया जायेगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali