सिवान: समपार फाटक को बिना बंद कराए ही वापस लौट गई रेल प्रशासन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिवान-थावे रेल मार्ग पर गुरुवार को समपार फाटक संख्या आठ सी को बिना बंद कराए ही रेल प्रशासन वापस लौट गई। फाटक की स्थिति अगले आदेश तक यथावत बनी रहेगी इसे पूर्ण रूप से बंद नहीं किया जाएगा। फाटक आठ-सी नहीं बंद किए जाने का निर्णय आने के बाद ग्रामीणों में खुशी लहर दौड़ गई। बता दें कि रेलवे के निर्देश के बाद गुरुवार को समपार फाटक बंद करने के लिए रेलवे के स्थानीय सहायक मंडल इंजीनियर व मजिस्ट्रेट के तौर पर सदर की राजस्व अधिकारी रागिनी गुप्ता पहुंची थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन ढाला बंद करने के निर्णय के विरोध में मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और इससे होने वाली समस्या के बारे में मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को अवगत कराया। साथ ही ग्रामीणों ने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इधर मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अपने वरीय पदाधिकारियों से बात कर स्थिति को बताया गया जिसके बाद एक बार फिर इस विषय पर विचार करने की बात कही गई।