परवेज अख्तर/सीवान: आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के राष्ट्रव्यापी एनपीएस की समाप्ति एवं पुरानी पेंशन की बहाली हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एनई रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री विनोद रंजन के नेतृत्व में सभी विभागों यथा बिजली, सिग्नल, इंजीनियरिंग, अस्पताल, स्टेशन आदि के कर्मियों ने घूम घूम कर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों के बीच जाकर हस्ताक्षर कराया गया एवं उस पत्र को राष्ट्रपति को भेजा गया।
इस दौरान मांग की गई कि सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य सेवानिवृत्ति के बाद एक सभ्य और सम्मानित सेवानिवृत्त जीवन और भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीने के अधिकार के हकदार हैं। परंतु पुरानी पेंशन ना देकर इन कर्मचारियों के इस अधिकार से वंचित रखा जा रहा है। मौके पर केंद्रीय नेता अब्दुल मजीद खान, सुधीर कुमार सिंह, मोहम्मद माज खान,सत्येंद्र पंडित, अभिषेक कुमार, कमर अली,अनिल कुमार मिश्रा, छोटेलाल, अनिल कुमार, बलिंदर, नवीन कुमार, शैलेंद्र कुमार यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।