परवेज अख्तर (संवाददाता), सिवान: लगातार तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से सरयू नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि देखने को मिली है. जलस्तर बढ़ने से क्षेत्र के किसान चितिंत व परेशान है. वहीं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों की माने तो सरयू नदी का जलस्तर बांध की निचली सतह से काफी नीचे है. लेकिन जिस तरह से नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है वह 24 घंटा के अंदर गेज तक पानी पहुंच सकता है. अधिकारी रामनरेश पांडे ने बताया कि सरयू नदी का पानी सतह से बहुत नीचे है जो खतरा के संकेत से काफी दूर है. लेकिन तेज गति में जल वृद्धि होने के कारण किसानों द्वारा लगायी गयी सब्जी की खेती का नुकसान हो रहा है.
जिससे किसानों में मायूसी छाई हुई है. बतादें कि प्रत्येक साल नदी में बाढ़ आते ही बांध की मरम्मती कार्य कराने की होड़ लग जाती है. इधर पिछली बार चैनपुर नयागांव स्थित बांध पर लगे स्लूईस पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. इसके ध्वस्त होते ही करीब दर्जन भर गांवों में पानी घुस गया था और हजारों एकड़ में लगी धान की फसल डूब कर बर्बाद हो गई थी. बावजूद अभी तक ध्वस्त स्लूईस पुल की मरम्मती कार्य नहीं कराया जा सका है. इधर दहा नदी में बढ़ते जलस्तर को देख फिर से ग्रामीण दहशत में हो गए हैं.