शहीद ए आज़म भगत सिंह विचार मंच द्वारा हुई संगोष्ठी
परवेज अख्तर/सिवान: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिवधारी दुबे के निवास स्थान पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन उनकी अध्यक्षता में किया गया. जिसका संचालन बदरे आलम ने किया. संगोष्ठी में बताया गया कि 13 अप्रैल 1919 को अंग्रेज़ों की ज़ालिम सैनिकों ने जलियावला बाग़ में अंधाधुन गोलियां बरसाई. जिसमें हजारों लोग शहीद हुए. जिसमें बच्चे, महिलाएं व बूढ़े सभी शामिल थे. संगोष्ठी का आयोजन शहीद ए आज़म भगत सिंह विचार मंच द्वारा किया गया था. मौके पर दिलदार गोपालपुरी, राज कमल, शबनम सिद्दीकी, अधिवक्ता अजय सिंह, मिथलेश सिंह, सोनू कस्कार, फरीद अहमद, खुशी बदर, अधिवक्ता संदीप शर्मा, उपेंद्र कुमार,कृष्ण बिहारी दीक्षित, बीरेंद्र तिवारी, मुकुट तिवारी व सैफ अली मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन दिलदार गोपालपुरी ने किया.
विज्ञापन