परवेज अख्तर/सिवान :
रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में रविवार को राज्य इकाई से प्राप्त मास्क व कोका कोला का वितरण किया गया. विदित हो कि बीते रात्रि रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव की माता का निधन हो गया. इसके बावजूद सचिव के आग्रह पर पूर्व घोषित वितरण कार्यक्रम निश्चित समय पर संपादित किया गया. प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सोमानी तथा प्रबंध समिति के सदस्य डॉ सीबी मिश्रा, डॉ अली असगर, राजेश कुमार राजू, विनोद सिंह, बच्चा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में वितरण कार्यक्रम का प्रारंभ बबुनिया मोड पर कार्यरत ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सामग्री देकर किया गया. तत्पश्चात अस्पताल मोड़, जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, गौशाला चौराहा तथा टाउन ओपी रामराज्य मोड़ पर जवानों के बीच मास्क तथा ड्रिंक्स का वितरण किया गया. कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकाल का अक्षरसः पालन किया गया. समापन पर प्रभारी सचिव ने कोरोना संक्रमण से साहस पूर्वक सामना करने का निवेदन किया. कोषाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से पूरा विश्व त्रस्त है. अपना देश भी इससे बहुत प्रभावित्त हुआ. देश ने आगे बढ़कर इसका सामना किया और हम सफलता की ओर बढ़ रहे है.
सिवान : रेड क्रॉस सोसाइटी ने ट्रैफिक पुलिस के बीच मास्क व अन्य सामग्री का किया वितरण
विज्ञापन