- कपड़ा भी फाड़ा, बम से उड़ाने की दी धमकी
- शेख मोहल्ला के दो लोगों को किया आरोपित
- डीआईजी, एसपी व थानाध्यक्ष से लगायी गुहार
✍️परवेज अख्तर/सीवान :
शहर के किशुनकटरा में लॉकडाउन में दुकान खोलने से मना करने पर एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई.वहीं उसका कपड़ा भी फाड़ दिया गया. जाते समय आरोपितों ने उसे बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है. मखदुम सराय के मो. उमर अली का बेटे मो. इरशाद अली बुधवार की सुबह अपनी किशुनकटरा स्थित कपड़ा दुकान के सामने खड़ा था. इसी बीच शेख मोहल्ला ग्यारवहीं मस्जिद के फुन्नन मियां के बेटे सोनू व पिच्चू मियां अपनी दुकान खोलने लगे.
इसपर इरशाद ने उनलोगों से कहा कि अभी कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन में दुकान खोलने पर पुलिस एफआईआर दर्ज करा रही है. इतना सुनते ही दोनों आग बबूला हो गए और इरशाद की जमकर पिटाई कर दी.आसपास के लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ.
इस घटना में इरशाद के सिर व पेट में चोट लगी है.उसका कपड़ा भी फाड़ दिया गया है. जाते समय दोनों ने उसे बम से उड़ाने की भी धमकी दी है. इससे इरशाद के परिवार में भय व दहशत का माहौल है. इरशाद ने बताया कि घटना के दो बाद भी स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं की है.उसने सारण प्रक्षेत्र के डीआईजी से न्याय व जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.