सिवान: ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस दौरान योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही कुआं का जीर्णोद्धार, सोख्ता का निर्माण, नल जल योजना, पेयजल स्कीम आदि की भी समीक्षा की गई। ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में लिंटर/रुफ लेवल वाले वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का कार्य एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आवास प्लस योजना 2021-22 का भी कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने 15 अगस्त तक 15 हजार जाब कार्ड, 15 हजार श्रमिक कार्ड एवं 15 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने को निर्देशित किया। साथ ही जीविका भवन के निर्माण में तेजी लाने का का भी निर्देश दिए। मनरेगा के समीक्षा के दौरान पाया गया कि कुल पीडी में से 50 फीसदी महिला एवं 18 फीसदी एससी/एसटी वर्ग के हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं जिलाधिकारी ने कुल पीडी में 60 प्रतिशत महिला एवं 30 प्रतिशत एससी/एसटी वर्ग तक करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा में काम कर रहे मज़दूरों को ससमय भुगतान करने के भी निर्देश दिए। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को रघुनाथपुर एवं दारौंदा में चल रहे मनरेगा योजना का जांच करने के निर्देश दिए। पंचायत विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने पंचायतों में चल रहे आरटीपीएस काउंटर एवं उनसे हो रहे दैनिक आवेदनों में बढ़ोतरी की प्रशंसा की। बैठक के दौरान आरटीपीएस में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु बीपीआरओ भगवानपुर हाट प्रवीण भास्कर, बीडीओ आंदर कुणाल एवं बीडीओ बसंतपुर मुकेश श्रीवास्तव को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सोलर लाइट की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 15 अगस्त तक एक हजार सोलर लाइट लगाने के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक सिर्फ 106 सोलर लाइट लगाई गई है। जिलाधिकारी द्वारा ब्रिज एंड रूफ कंपनी को सोलर लाइट के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।