परवेज अख्तर/सिवान: सिवान जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में “सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार अंतर्गत सात निश्चय-2 लक्षित स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण की सफलता पर चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु आइ प्रखंडों के 32 ग्राम पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा. ) की 60 प्रतिशत राशि हस्तांतरित किया जा चुका है।
उक्त के आलोक में संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं संबंधित पंचायत सचिवों के साथ सामग्री क्रय करने हेतु राशि की निकासी एवं कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि 16 पंचायतों में जीईएम के माध्यम से क्रय की प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है, शेष पंचायतों में एक सप्ताह के अंदर सामग्री के क्रय की प्रकिया पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारी एवं उपस्थित पंचायत सचिव आदि को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक शहबाज खान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव, जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति व संबंधित पंचायतों के मुखिया आदि उपस्थित थे।