सीवान: ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिला समाहरणालय सभागार में सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त भूपेंद्र नारायण यादव व जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से की। इस दौरान मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, नली गली योजना, नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन, सोलर स्ट्रीट लाइट, लोहिया स्वच्छ बिहार योजना, जल जीवन हरियाली योजना सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। डीडीसी ने बताया कि सभी निबंधित मनरेगा मजदूरों को हर हाल में 26 जनवरी तक आधार सीडिंग करा लेनी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आधार सीडिंग नहीं कराने पर भुगतान में परेशानी आएगी। बताया कि अभी तक 94 फीसदी मनरेगा मजदूरों की आधार सीडिंग कर ली गई है। डीडीसी ने सभी पदाधिकारियों को 27 जनवरी तक हर हाल में मेट का चयन कर उसकी सूची मुख्यालय को सौंपने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अबतक मात्र सिसवन व रघुनाथपुर प्रखंड में मेट के चयन की सूची प्राप्त हुई है। शेष प्रखंडों को भी सूची बनाकर देने को कहा गया। बैठक मेें डीपीओ दिलीप कुमार, आवास प्रभारी राजीव कुमार, लेखा पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी उपस्थित थे।