सिवान: जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र व जिला नियोजनालय के कार्यों की हुई समीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं जिला नियोजनालय के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उपविकास आयुक्त द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार उप विकास आयुक्त ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र पर सभी काउंटरों को अचूक रूप से पूर्वाह्न 10.30 बजे चालू करने, किसी भी स्तर पर आवेदनों को लंबित नहीं रखने तथा सभी आवेदनों को ससमय निष्पादन करने, कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदनों की संख्या में वृद्धि करने, बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड अंतर्गत शिक्षा ऋण एकरारनामा हेतु लंबित आवेदकों को दूरभाष से संपर्क कर जल्द से जल्द एकरारनामा करने, जिला कौशल प्रबंधक को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सिवान पर आयोजित रोजगार मेले में सभी केवाईपी सेंटरों से अधिक से अधिक प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों को रोजगार मेले में भाग लेने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी सिवान, डीआरसीसी प्रबंधक, सहायक प्रबंधन योजना सहायक प्रबंधक बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम , सुपरवाइजर आइटी एवं एवं जिला कौशल प्रबंधन सिवान आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali