परवेज अख्तर/सिवान: राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग की. नेताओं ने कहा कि तिहाड़ जेल के डीजी व दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल प्रबंधन की भूमिका की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। नेताओं ने कहा कि डरैली मठिया के पूर्व मुखिया दयानंद यादव की हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई.
नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया कि इस घटना की गहनता से जांच कर घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी किया जाय. प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले नेताओं में मुख्य रूप से सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडे, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, जिला अध्यक्ष परमात्मा राम, पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरी, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, बबन यादव, शरीफ खान, ललन यादव, एहतेशाम उल हक सिद्दीकी, विजय जायसवाल शामिल थे.