- लूट के बाद बदमाश जिला मुख्यालय की ओर फरार हो गए
- पल्सर सवार हथियारबंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- 10 बजे से मौका मुआयना कर रहे थे बदमाश
- 11 बजकर तीस मिनट पर लूट की हुई घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी धनौती ओपी क्षेत्र के लुहुसी मोड़ के समीप दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर आईसीआईसीआई बैंक का एक सीएसपी संचालक से लूट की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती पेश कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक महफूज आलम से एक लैपटॉप व मोबाइल फोन लूट लिया है। सुबह करीब 11:30 बजे लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बाद में इस घटना की जानकारी लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची घटना की छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति सोमवार को भी खगौरा निवासी नौसाद आलम व उनका भतीजा महफूज आलम अपने सीएसपी संचालन में जुटे थे। इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और सीएसपी संचालक के पास पहुंच गए। इधर जबतक सीएसपी संचालक को बदमाशों के आने की खबर मिलती तब तक काफी देर हो चुकी थी। बदमाश हाथों में हथियार लिए संचालक की जान मारने की धमकी देते हुए उससे कीमती सामान की मांग करने लगे। तीन की संख्या में बदमाश बताए जा रहे हैं। वहीं 24 घंटे के भीतर जिले में हुई दिनदहाड़े इस दूसरी लूट के बाद लोगों में दहशत का माहौल है और लोग कानून व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चा करने लगे हैं।
घटना के डेढ़ घंटे पहले से ही रेकी कर रहे थे बदमाश
नौशाद ने बताया कि घटना के बाद आसपास के लोगों ने बताया है कि पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक सुबह दस बजे से ही सीएसपी के पास घूम रहे थे। मौका पाकर एक बाइक के पास ही खड़ा हो गया जबकि दो सीएसपी के अंदर घुस गए। सबसे पहले नौशाद का ही मोबाइल बदमाशों ने लूटी थी लेकिन नौशाद किसी तरह छीनने में कामयाब रहा। लेकिन बाद में हथियार से गोली मार देने की धमकी से डर उसका भतीजा अपना मोबाइल फोन व लैपटाप बदमाशों को दे दिया। बदमाश लूट की घटना को अंजाम देने के बाद जिला मुख्यालय की ओर निकल गए।