सिवान: शरबत व खजूर के साथ रोजेदारों ने खोला पहला रोजा

0
  • अल्लाह का शुक्रिया अदा कर मांगी दुआएं, की नमाज अदा
  • अकीदतमंदों ने सेहरी कर रोजे की नियत कर रखा था आज पहला रोजा

परवेज अख्तर/सिवान: रमजान के चांद का शनिवार को दीदार होने के साथ ही माह-ए-रमजान का आगाज हो गया है। इसके साथ ही बाजार व मुस्लिम बाहुल्य इलाके में चहल-पहल बढ़ गई है। बहरहाल, इस्लाम धर्म का मुबारक महीना रमजान का पहला रोजा रविवार को रहा। इस दौरान अकीदतमंदों ने तड़के 4.19 मिनट पर सेहरी कर रोजे की नियत कर रोजा रखा। सेहरी के साथ इबादत का दौर शुरू हुआ जो कि पूरे दिन जारी रहा। फिर रोजेदारों को शाम 6 बजकर 13 मिनट पर इफ्तार के समय जैसे ही अजान की आवाज सुनाई दी, शर्बत व खजूर से अपना पहला रोजा खोला। साथ ही अल्लाह का शुक्रिया अदा कर दुआएं भी मांगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गर्मी के बावजूद छोटे-छोटे बच्चों ने भी रोजा रखा। इफ्तार के दौरान मस्जिदों में भी नमाजियों की भीड़ बनी रही। इधर, रमजान के रोजे की शुरुआत के साथ ही दिन भर बाजार में काफी चहल-पहल रही। पहले दिन इफ्तार की खरीदारी के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस कारण से देर शाम तक बाजारों में रौनक छायी रही। बाजारों में फल, खजूर समेत अन्य सामानों की खरीदारी के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचते रहे। रोजों को लेकर शहर के नया किला, पुराना किला, एमएम कॉलोनी, हाफीजी चौक, आसी नगर, शेख मोहल्ला, सहदानी चौक समेत मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में तड़के सेहरी के साथ शुरू हुई चहल-पहल रोजा खोलने के बाद तक बनी रही। रोजेदार रोजा खोलने के बाद चौक-चौराहे पर निकल पड़े।