सिवान: जंक्शन पर आरपीएफ एवं जीआरपी ने किया फ्लैग मार्च

0
siwan jn

परवेज अख्तर/सिवान: पटना में भाजपा के धरना प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज के बाद शुक्रवार को जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी। आरपीएफ एवं जीआरपी लगातार प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे थे। वहीं जंक्शन के मुख्य गेट पर जवानों की तैनाती की गई थी। जंक्शन एक तरह से छावनी में तब्दील रहा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मामले में उप निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि पटना गांधी मैदान में राजनीतिक धरना प्रदर्शन के दौरान एक राजनीतिक कार्यकर्ता की मौत हो जाने के विरोध स्वरूप प्रदर्शन का इनपुट प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देशानुसार सिवान जंक्शन परिक्षेत्र, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, रिजर्वेशन कार्यालय होते हुए पूरे रेल परिसर में रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च तथा निगरानी गश्त किया गया। स्टेशन परिक्षेत्र में सर्वत्र शांति वा स्थिति सामान्य है। कही किसी प्रकार का प्रदर्शन या विरोध प्रकाश में नहीं आया। आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान हर जगहों पर तैनात रहे।